ACB ने IAS पहाड़िया और RAS सांखला को 5 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

0
275

अलवर। राजस्थान एसीबी ने अलवर के पूर्व कलेक्टर (आईएएस) नन्नूमल पहाड़िया, आरएएस अशोक सांखला और एक दलाल को 5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी की डीजी बीएल सोनी की देखरेख में यह पूरी कार्यवाही की गई।

इन पर बिना किसी बाधा कि काम करवाने की एवज में 16 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है। इससे पहले एसीबी ने अलवर नगर परिषद के सभापति को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सरकार ने हाल में पहाड़िया का तबादला कर दिया था।