नई दिल्ली। ZTE Blade V30 और ZTE Blade V30 Vita फोन लॉन्च हो गए हैं। दोनों फोन में 5,000mAh की बैटरी है और इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। ZTE Blade V30 दोनों में ज्यादा प्रीमियम मॉडल है इस वजह से इसमें 64 मेगापिक्सल का मैंन कैमरा है। फोन में क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें टॉप सेंटर में कैमरा कटआउट के साथ होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन है। दूसरी ओर, ZTE Blade V30 Vita में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच है और 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है, ये फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।
ZTE Blade V30 और ZTE Blade V30 Vita की कीमत
नए ZTE फोन मैक्सिकन मार्केट में पेश किए गए हैं। ZTE Blade V30 के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत MXN 6,199 (यानी लगभग 23,200 रुपये) है। ZTE Blade V30 Vita के 3GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत MXN 5,099 (यानी लगभग 19,100 रुपये) है। दोनों हैंडसेट टेलीकॉम ऑपरेटर टेलसेल के साथ साझेदारी में सेल किए जाएंगे। ZTE Blade V30 ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है जबकि ZTE Blade V30 Vita ब्लू, ग्रे और ग्रीन ऑप्शन में आता है।
ZTE Blade V30 के स्पेसिफिकेशन्स
यह स्मार्टफोन Android 11 आधारित MiFavor UI पर काम करता है। इसमें 6.67 इंच फुल एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन Unisoc T618 प्रोसेसर से लैस है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के साथ बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए ZTE Blade V30 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। ZTE Blade V30 फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
ZTE Blade V30 Vita के स्पेसिफिकेशन्स
ZTE Blade V30 Vita की बात करें तो यह फोन Android 11 पर चलता है और इसमें 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6।82-इंच की बड़ी HD+ (720×1,640 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह एक Unisoc SC9863A ऑक्टा-कोर SoC द्वारा संचालित है। ZTE Blade V30 Vita के पीछे एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 48-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। ZTE Blade V30 Vita में 5,000mAh की बैटरी है।