प्रधानमंत्री की कुल परिसंपत्ति वित्त वर्ष 2017 में मामूली रूप से बढ़कर 2 करोड़ रुपये हो गई
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नकद संपत्ति में वित्त वर्ष 2016-17 में इजाफा हुआ है और पिछले साल के मुकाबले यह 67 फीसदी की बढ़ोतरी है। सरकार द्वारा किए गए खुलासे के मुताबिक इस साल 31 मार्च तक प्रधानमंत्री के पास करीब 1.5 लाख रुपये नकदी थी जो पिछले साल के 89,700 रुपये से अधिक है।
प्रधानमंत्री की कुल परिसंपत्ति वित्त वर्ष 2017 में मामूली रूप से बढ़कर 2 करोड़ रुपये हो गई जो वित्त वर्ष 2016 में 1.73 करोड़ रुपये थी। वहीं इस साल मार्च में खत्म हुए वित्त वर्ष में वित्त मंत्री अरुण जेटली की नकदी भारी मात्रा में घटकर 12.18 लाख रुपये हो गई जो वित्त वर्ष 2016 में 65.29 लाख रुपये थी।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की नकदी भी वित्त वर्ष 2017 में कम होकर 1.10 लाख रुपये हो गई जो वित्त वर्ष 2016 में 2.84 लाख रुपये थी। अभी कई केंद्रीय मंत्रियों को वित्त वर्ष 2017 के लिए अपनी परिसंपत्ति की घोषणा करनी है।
पिछले साल 8 नवंबर को नोटबंदी लागू होने के बाद से ही नकदी और डिजिटल लेन-देन पर काफी चर्चा शुरू हो गई है। मार्च में मोदी की नकद वित्तीय संपत्ति 1,49,700 रुपये, वहीं बचत जमा 1,33,496 रुपये जबकि सावधि जमा 90,26,148 रुपये थी।
संपत्ति के घोषणापत्र में बताया गया कि 25 जनवरी, 2012 में 20,000 रुपये वाली इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड जमाएं थीं। इसके अलावा प्रधानमंत्री के पास मार्च 2017 तक 3,96,505 रुपये का राष्ट्रीय बचत पत्र और 1,59,281 रुपये की एलआईसी पॉलिसी भी थी।
प्रधानमंत्री के पास कोई निजी वाहन नहीं है। इस घोषणापत्र में कहा गया कि उनके पास कोई विमान और नौका नहीं है। उन्होंने कोई कर्ज भी नहीं लिया है। मोदी के पास मौजूद आभूषणों में भी इजाफा नहीं हुआ है।
मार्च तक उनके पास चार सोने की अंगूठियां हैं जिनकी कीमत करीब 1.28 लाख रुपये तक होगी। इन अंगूठियों की कीमतों में मामूली रूप से इजाफा हुआ है।
वित्त वर्ष 2016 में इन अंगूठियों की कीमत 1.27 लाख रुपये थी। संपत्ति घोषणापत्र में बताया गया है कि अहमदाबाद में अक्टूबर 2002 में अचल संपत्ति खरीदी गई थी। इस संपत्ति का मौजूदा मूल्य अनुमानत: 1 करोड़ रुपये है और उनकी कुल संपत्ति 2 करोड़ रुपये से थोड़ी अधिक कीमत की है।
वित्त वर्ष 2015 के 4,700 रुपये के मुकाबले पिछले साल प्रधानमंत्री की नकदी बढ़कर 89,700 करोड़ रुपये हो गई। उनकी कुल संपत्ति मार्च 2016 में 1.73 करोड़ रुपये आंकी गई थी जो 2015 में 1.41 करोड़ रुपये थी।
वित्त वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री की वित्तीय संपत्ति में किताबों से मिली रॉयल्टी भी जुड़ गई जो 12.35 लाख रुपये थी। हालांकि हाल के वित्तीय घोषणा में उन्होंने किताबों से मिली रॉयल्टी का जिक्र नहीं किया है।