श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कम्पनी का कोटा में क्षेत्रीय कार्यालय शुरू

0
888

कोटा। भारत देश की अग्रणी नॉन बैकिंग फाइनेन्स कम्पनी श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कम्पनी लिमिटेड कोटा रिजन के रिजनल बिज़नेस हेड गोविन्द गुप्ता ने बताया कि आज प्लॉट नं. 2 च 7 दूसरी मंजिल सैन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सामने दादाबाडी मैन रोड कोटा स्थित श्रीराम ट्रांसपोर्ट फॉइनेन्स कम्पनी लिमिटेड के तत्वाधान में क्षेत्रीय कार्यालय कोटा रिजन का उदघाटन श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेन्स कम्पनी लिमिटेड के स्टेट बिज़नेस हेड अजय कुमार द्वारा किया गया।

रिजनल बिजनेस हेड गुप्ता ने बताया कि श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कम्पनी लिमिटेड मुख्य रूप से व्हीकल फाइनेंस क्षेत्र में 1974 से लगातार कार्यरत है एंव वर्तमान में कंपनी की 1800 से अधिक शाखायें भारत वर्ष में कार्यरत हैं और अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह सीएसआर के तहत् समय- समय पर करती रहती है।

कम्पनी सभी व्हीकल फाइनेंस के अलावा जनरल इंश्योरेंस,सावधी जमा, आरडी, फास्ट टेग, लाइफ इंश्योरेंस, फ्यूल लोन एवं टायर लोन बिना ब्याज की सुविधा के साथ विगत 47 वर्षों से प्रदान कर रही है । श्रीराम ऑटोमॉल इण्डिया लि . के माध्यम से अपने ग्राहकों को पुरानी गाडी खरीदने एंव बेचने का अवसर प्रदान करती है।

श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कम्पनी लिमिटेड द्वारा सबसे कम कागजी कार्यवाही एंव तुरन्त ऋण आकर्षक ब्याज दर पर ग्राहकों को बेहतर एंव शीघ्र सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाती है । अब इस श्रृंखला में क्षेत्रीय कार्यालय कोटा के खुलने पर समस्त ग्राहकों को बेहतर एंव शीघ्र सभी सुविधाएं प्रदान की जावेगी।

कोटा क्षेत्रीय कार्यालय के अर्न्तगत झालावाड, बून्दी, बारां, सवाईमाधोपुर, केकडी, रामगंजमण्डी, भवानीमण्डी, बिजोलिया और कोटा की शाखाएं कार्यरत हैं। इस अवसर पर जोनल ऑडिट हेड अरविन्द शर्मा, स्टेट कॉडिनेटर अनिल पानीकर एंव सभी ब्रांचों के शाखा प्रबन्धक, कलेक्शन मेंनेजर तथा ब्रांच टीम लीडर उपस्थित रहे।