कोटा। नीट 2021 (NEET 2021) अब 1 अगस्त के बजाय 12 सितंबर को होगी। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसकी घोषणा की है। प्रधान ने कहा कि नीट यूजी का आयोजन 12 सितंबर 2021 को किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया मंगलवार शाम 5 बजे से एनटीए की वेबसाइट के जरिए शुरू होगी।
उन्हाेंने बताया कि देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा 155 शहरों के स्थान पर 198 शहरों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल पूरी तरह फॉलो किया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग के पालन हेतु विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए अलग-अलग टाइम स्लॉट प्रदान किए जाएंगे। इस साल जेईई की तर्ज पर ही नीट को मल्टीपल सेशन में करवाने की मांग उठी थी, लेकिन एनटीए ने उसे नहीं माना
कॅरिअर एक्सपर्ट देव शर्मा और नितिन विजय ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर जारी की गई सूचना में नीट-यूजी 2021 परीक्षा के पेपर पैटर्न तथा सिलेबस की सूचना जारी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि यह सभी सूचनाएं शीघ्र ही इंफॉर्मेशन-ब्रोशर के साथ जारी कर दी जाएंगी। एनटीए के अभ्यास एप पर भी अब तक नीट के पुराने पैटर्न के पेपर ही अपलोड हैं।
इस साल 16 लाख से भी अधिक छात्र यह एग्जाम दे सकते हैं। पिछले साल नीट 13 सितंबर को आयोजित हुई थी। परीक्षा के बाद परिणाम और काउंसलिंग में करीब दो माह लगेंगे। इस साल जेईई की तर्ज पर ही नीट को मल्टीपल सेशन में करवाने की मांग उठी थी, लेकिन एनटीए ने उसे नहीं माना। पेपर पैटर्न घोषित होने से जेईई के छात्रों की तैयारियां बेहतर हुई।
जेईई मेन का पैटर्न ही नीट पर लागू हो
2020-21 के शैक्षणिक सत्र में सीबीएसई ने 30 प्रतिशत सिलेबस कम किया था। जेईई मेन में छात्र को 90 में से 75 सवाल ही हल करने थे। सीबीएसई व जेईई, नीट का सिलेबस काफी मिलता है। ऐसे में अब यही बात नीट देने वाले छात्रों पर भी लागू होनी चाहिए। नीट देने वाले अधिकांश छात्र सीबीएसई बोर्ड के होते हैं। अब तक नीट में 90 सवाल बायोलॉजी सेक्शन और 45-45 सवाल फिजिक्स व कैमिस्ट्री सेक्शन से पूछे जाते रहे हैं।