घरेलू मांग निकलने से सोना 31000 के पार

0
975

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में गोल्ड 0.77 फीसद की कमजोरी के कारण 1335 डॉलर प्रति औंस हो गया है

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई है। सोने के भाव 470 रुपये चढ़कर 31000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं। कीमतों में यह तेजी त्यौहारी सीजन शुरू होने से पहले स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी मांग के चलते देखने को मिली है। हालांकि चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।

चांदी इंडस्ट्रीयल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की से कमजोर मांग के चलते 42000 रुपये प्रति किलोग्राम से नीचे आ गया है। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में गोल्ड 0.77 फीसद की कमजोरी के कारण 1335 डॉलर प्रति औंस हो गया है। कीमतों में यह गिरावट डॉलर में मजबूती, इरमा तूफान में थोड़ी नरमी और नॉर्थ कोरिया तनाव का कम होना है।

चांदी भी 0.64 फीसद कमजोर होकर 17.81 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया है। देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 470 रुपये कमजोर होकर क्रमश: 31000 रुपये और 30,850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।

चांदी हुई कमजोर
वहीं दूसरी ओर चांदी तैयार की कीमतें 300 रुपये गिरकर 41700 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर और साप्ताहिक आधारित डिलिवरी 530 रुपये कमजोर होकर 41040 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।