मुंबई। शेयर बाजार पर बिकवाली का दबाव बढ़ रहा है। सेंसेक्स 53,000 से नीचे आ गया है जबकि निफ्टी 15,850 के पास ट्रेड कर रहा है। लार्ज कैप शेयरों में कमजोर रुझान के बीच छोटे और मझोले शेयर कमाल दिखा रहे हैं। निफ्टी के मिड कैप इंडेक्स में लगभग आधा पर्सेंट का उछाल है। निफ्टी का स्मॉल कैप इंडेक्स लगभग 0.70% ऊपर चल रहा है।
बाजार को रियल्टी, सरकारी बैंकों, मीडिया और आईटी शेयरों में खरीदारी का सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी के रियल्टी इंडेक्स में लगभग 0.70% का उछाल है। निफ्टी के FMCG, फाइनेंशियल सर्विसेज और मेटल इंडेक्स में फिलहाल कमजोरी का रुझान है।
टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट जारी है। शुरुआती कारोबार में शेयर लगभग 2% कमजोर है। पिछले एक महीने में यह लगभग 12% गिरा है। जेएलआर को चिप की कमी को लेकर आ रही नेगेटिव खबरों की वजह से इस पर दबाव बना है।
इनवेस्ट19 के फाउंडर और सीईओ कौशलेंद्र सिंह सेंगर के मुताबिक, आज वायदा बाजार में वीकली सेटलमेंट है। इसलिए बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल रह सकता है। बड़े संस्थागत निवेशक आज अपने सौदे काटेंगे।
बाजार में तेजी का रुझान कायम है। निफ्टी 15,800 के सपोर्ट से ऊपर बना हुआ है। कोई भी पॉजिटिव ट्रिगर इसे पहले 15,900 और फिर 15,980 से ऊपर ले जा सकता है। रिजल्ट सीजन की शुरुआत IT कंपनियों के नतीजों से होगी। इसलिए उनमें निवेश को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है। FMCG शेयरों में तेजी का रुझान बना रह सकता है।
गुरुवार को विदेशी बाजारों में मिले जुले-रुझानों के बीच घरेलू बाजार फ्लैट खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 11 पॉइंट ऊपर जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 24 पॉइंट कमजोर खुला।