OnePlus Nord 2 की लॉन्चिंग 24 जुलाई को होगी, जानिए स्पेसिफिकेशन

0
534

नई दिल्ली। वनप्लस ने अपनी नॉर्ड सीरीज के नए फोन OnePlus Nord 2 की लॉन्चिंग को लेकर कुछ नहीं कहा है लेकिन लीक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus Nord 2 की लॉन्चिंग 24 जुलाई को होगी, हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा या फिर ग्लोबली। टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने ट्वीट करके इसका दावा किया है। 

OnePlus Nord 2 की डिजाइन और कुछ फीचर्स भी सामने आए हैं। लीक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus Nord 2 में मीडियाटेक Dimensity 1200 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा इसमें 8 जीबी रैम के साथ एंड्रॉयड 11 का सपोर्ट मिलेगा।

OnePlus Nord 2 की संभावित स्पेसिफिकेशन: OnePlus Nord 2 में एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोन में मीडियाटेक Dimensity 1200 प्रोसेसर मिलेगा।

कहा जा रहा है कि OnePlus Nord 2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का और तीसरा 2 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। इसमें 4500mAh की बैटरी मिलेगी और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।

बता दें कि कंपनी ने हाल ही में OnePlus Nord CE 5G को भारत में तीन कॉन्फिग्रेशन और तीन कलर वेरियंट में पेश किया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के अलावा पंचहोल डिस्प्ले दी गई है। OnePlus Nord CE 5G की शुरुआती कीमत 22,999 रुपये है। इस कीमत में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज है।

वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये है। फोन के टॉप वेरियंट यानी 12 जीबी रैम और 256 जीबी की कीमत 27,999 रुपये है। OnePlus Nord CE 5G ब्लू वॉयड, चारकोल इंक और सिल्वर रे कलर में अमेजन इंडिया और वनप्लस के ऑनलाइन स्टोर पर मिलेगा।