नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने अपनी लेटेस्ट रेनो 6 5G (Reno6 5G) सीरीज के नए कलर वेरिएंट की घोषणा कर दी है। अब रेनो 6 सीरीज के सभी डिवाइस चीनी बाजार में समर सी, गैलेक्सी ड्रीम के साथ नए पर्पल स्टार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। प्रमुख फीचर की बात करें तो रेनो 6 सीरीज के डिवाइस में एमोलेड डिस्प्ले और Dimensity 900 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में 64MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।
OPPO Reno6 की कीमत: OPPO Reno6 का पर्पल स्टार कलर ऑप्शन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा। इनकी कीमतें क्रमश: 2,799 चीनी युआन ( करीब 32,285 रुपये) और 3,199 चीनी युआन (करीब 36,898 रुपये) हैं। उम्मीद है कि रेनो 6 सीरीज को नए कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं, इस सीरीज की भारत में कीमत 30,000 से 35,000 रुपये के बीच होगी। फिलहाल, कंपनी की तरफ से अभी तक ओप्पो रेनो 6 सीरीज की भारत में कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
OPPO Reno6 की स्पेसिफिकेशन:OPPO Reno6 स्मार्टफोन में 6.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस डिवाइस में 32MP का पंच-होल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलेगा। प्रोसेसर की बात करें तो वनप्लस रेनो 6 में मीडियाटेक का Dimensity 900 प्रोसेसर और 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 65W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होगा।
OPPO Reno 6 Pro के फीचर्स: OPPO Reno 6 Pro स्मार्टफोन में 6.55 इंच का 90Hz रिफ्रेश्ड रेट वाला एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले होगा, जिसका रिजॉल्यूशन 2,400 X 1,080 पिक्सल होगा। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मिलेगा। इसके अलावा फोन में MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही इसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 आधारित ColorOS skin पर काम करेगा।
अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रों लेस मौजूद होगा। फोन में 32MP फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।