कोटा में मिला कोरोना का डेल्टा वैरिएंट, 30 में से 25 सैंपल निकले पॉजिटिव

0
355

कोटा। कोटा जिले में भी कोविड का डेल्टा वैरिएंट के केस सामने आए हैं। मेडिकल कॉलेज से जिनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजे गए सैम्पलों में कोविड के डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि हुई है। मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब से 30 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। IGIB लैब की जांच में 25 सैम्पलों में डेल्टा वैरिएंट मिला है।

मेडिकल कॉलेज माइक्रोबायलॉजी लैब प्रभारी डॉ दिनेश वर्मा ने बताया कि CMHO की टीम द्वारा रैंडम सैम्पलिंग की गई थी। इसमें मई व जून के 30 सैम्पल जांच के लिए लैब भेजे गए थे। मई के 15 में से 13 में व जून के 15 में से 12 में डेल्टा वैरिएंट का वायरस मिला है। 1 से 15 जून के बीच 15 सैंपल लिए गए थे। 15 से 30 जून के सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है।

मेडिकल कॉलेज माइक्रोबायलॉजी HOD डॉ नवीन सक्सेना ने बताया कि मई व जून के 30 सैम्पल जांच के लिए जयपुर भेजे गए थे। रिपोर्ट में 25 सैम्पल में डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट को लेकर कल CMHO से चर्चा करेंगे।

मई में था कोरोना का आतंक
मई के 30 दिनों में जिले में 148 मौतें हुई थीं। 1 से 30 मई तक 90 हजार 350 सैम्पल की जांच में 14 हजार 346 पॉजिटिव सामने आए। मई में संक्रमण की दर 15% रही थी। मई में संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही। मई के 30 दिनों में 14,346 पॉजिटिव मिले, जबकि रिकवर होने वालों की संख्या 19056 रही थी।

जून में असर कम दिखा
जून में कोरोना की लहर का असर धीरे-धीरे कम होने लगा था। जून के 30 दिनों में जिले में 11 मौत हुई है। 1 से 30 जून तक 54 हजार 884 सैम्पल की जांच में 183 पॉजिटिव सामने आए थे। जून में संक्रमितों के ठीक होने की रफ्तार भी अधिक रही। 30 दिनों में 183 पॉजिटिव मिले थे, जबकि रिकवर होने वालों की संख्या 1816 रही थी।