5 दिन बाद लगे वैक्सीनेशन कैंप में उमड़ी भीड़, 1102 जनों को लगी वैक्सीन

0
482

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ की पहल पर आज इन्द्रा विहार विकास सोसायटी एंव क्षेत्रीय व्यापार संघों के संयुक्त तत्वाधान में इन्द्रा विहार विकास सोसायटी भवन में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में 18 से 44 वर्ष वालों को प्रथम डोज एवं 45 प्लस वर्ष वालों को प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई गई। इस तरह सब मिलाकर करीब 1102 व्यक्तियों को वैक्सीन लगवाई गई।

इन्द्रा विहार विकास सोसायटी के अध्यक्ष छुट्टन लाल शर्मा एवं सचिव अशोक लड्ढा ने बताया कि शिविर का उद्घाटन शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने किया। 5 दिन से वैक्सीनेशन बंद होने के कारण आज जैसे ही कैंप शुरू हुआ सुबह से ही लोगों की भारी भीड जमा हो गई। त्यागी ने बताया कि कोटा शहर में वैक्सीन की कमी नहीं आने दी जाएगी। राज्य सरकार इसके लिए कटिबद्ध है।

इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रान्ति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि जैसे-जैसे सरकार द्वारा वैक्सीन प्राप्त होती जाएगी महासंघ क्षेत्रीय व्यापार संघों के सहयोग से लगातार शहर में शिविर का आयोजन करता रहेगा।