जीएसटी काउंसिल ने 9 सितंबर को मझोली कारों पर 2 फीसदी सेस बढ़ाने का फैसला किया था, जिसके साथ ही इन कारों पर कुल जीएसटी 45 फीसदी हो गया है।
नई दिल्ली। लग्जरी, एसयूवी और मिडसाइज कारों पर बढ़ा हुआ वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सेस सोमवार से लागू हो जाएगा। जीएसटी काउंसिल ने 9 सितंबर को मझोली कारों पर 2 फीसदी सेस बढ़ाने का फैसला किया था, जिसके साथ ही इन कारों पर अब कुल जीएसटी 45 फीसदी हो गया है।
इसके साथ ही बड़ी कारों पर 5 फीसदी सेस बढ़ाने के साथ ही इन पर जीएसटी 48 फीसदी हो गया है। वहीं एसयूवी पर 7 फीसदी की बढ़ोतरी से जीएसटी 50 फीसदी हो गया है।
केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने ट्वीट कर कहा है कि जीएसटी की बढ़ी हुई दर के बारे में अधिसूचना 11 सितंबर को जारी की जाएगी और उसी रात 12 बजे से यह दर प्रभावी हो जाएगी।
शनिवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि बड़ी गाड़ी इस्तेमाल करने वाले लोग इतना बोझ उठा सकते हैं, इसलिए सेस बढ़ाया गया है।