बिट्स पिलानी में 7 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन, परीक्षा 3 अगस्त से होगी

0
877

कोटा। देश के टाॅप इंजीनियरिंग संस्थानों में शामिल बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स) पिलानी ने प्रवेश परीक्षा की तिथि बुधवार को जारी कर दी है। इसके साथ ही प्रवेश परीक्षा में आवेदन की तिथियों में भी बदलाव किया है। बिट्स प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड पर 3 से 6 अगस्त के बीच होगी।

वहीं, इस परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख 7 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। 4 जुलाई से करेक्शन का मौका मिलेगा। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि बिट्स में प्रवेश के लिए 12वीं बोर्ड के अंक प्रतिशत की बाध्यता कोरोनाकाल में भी यथावत है। विद्यार्थियों के 12वीं बोर्ड में फिजिक्स, केमेस्ट्री तथा मैथमेटिक्स/बायोलॉजी में एग्रीगेट न्यूनतम 75% अंक होना आवश्यक है। साथ ही प्रत्येक विषय में न्यूनतम 60% अंक होना भी आवश्यक है।