Vivo S10 फ्लैगशिप स्मार्टफोन 108MP कैमरे के साथ होगा लॉन्च

0
475

नई दिल्ली। फेमस स्मार्टफोन कंपनी Vivo जल्द ही फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo S10 से पर्दा उठाने वाली है, जिसमें काफी शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। चाइनीज माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Weibo पर डाली गई जानकारी के मुताबिक, वीवो एस10 में 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ ही 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फ्लैगशिप फीचर्स देखने को मिलेंगे। वीवो एस सीरीज के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में पावरफुल प्रोसेसर के साथ ही बड़ा डिस्प्ले भी हो सकता है। जुलाई या अगस्त महीने में वीवो एस10 को चीन और भारत समेत अन्य देशों में लॉन्च कर दिया जाएगा।

मिड रेंज का स्मार्टफोन?
मिड रेंज में Xiaomi, Realme और Motorola जैसी कंपनियों द्वारा 108 मेगापिक्सल कैमरे से लैस स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद अब वीवो भी लोगों के सामने ऑप्शन रखना चाहती है, जो शायद बेहतर रूप में हो। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो एस10 को यूथ के लिए पेश किया जाएगा, जो कि खास कैमरा वाले स्मार्टफोन पर ध्यान देती है। वीवो एस10 को 8 जीबी और 12 जीबी रैम के साथ ही 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा। Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस इस फोन में MediaTek Dimensity 1100 प्रोसेसर देखने को मिलेगा।

सेल्फी कैमरा भी जबरदस्त
खबर आ रही है कि एनएफसी सपोर्ट के साथ पेश किए जाने वाले वीवो एस10 में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली पावरफुल बैटरी हो सकती है। वीवो का दावा है कि इस फोन को महज 15 मिनट में करीब 40 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो एस10 में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। खास बात ये होने वाली है कि वीवो एस10 में 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है। वहीं डिस्प्ले की बात करें को इसमें 6.7 इंच का ऐमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन फुल एचडी प्लस होगा।