MG Motor की मिड साइज SUV जल्द धांसू फीचर्स के साथ भारत में होगी लॉन्च

0
847

नई दिल्ली। ब्रिटिश ब्रांड MG Motor का मालिकाना हक रखने वाली चीन की SAIC मोटर्स भारत में नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की भारत में यह चौथी एसयूवी होगी। दिखने में यह एसयूवी कंपनी की ZS ईवी जैसी ही होगी। कंपनी ने एलान किया है कि नई एसयूवी भारतीय बाजार में इस साल के खत्म होने से पहले लॉन्च किया जा सकता है।

MG ZS पेट्रोल एसयूवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया जा चुका है। कंपनी इसे MG Astor के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। MG Hector, MG Gloster और ZS EV के बाद MG Astor चौथी एसयूवी होगी। कुछ समय पहले ही इसके प्रोडक्शन रेडी वर्जन की तस्वीरें भी सामने आई थीं। कंपनी ने इस कार को ऑटो एक्सपो 2020 में भी शोकेस किया था।

फीचर्स और लॉन्चिंग
-MG Astor की लॉन्चिंग टाइमलाइम
-लॉन्च- 2021 की तीसरी तिमाही
-अनुमानित कीमत- 10 से 15 लाख रुपये के बीच
-मुकाबला- ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशक और फॉक्सवैगन टायगुन
-इंजन विकल्प 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन

डायमेंशन: एमजी एस्टर नाम भारत में पहले ही ट्रेडमार्क कराया जा चुका है। कंपनी की यह मिड साइज एसयूवी होगी और इसका जबरदस्त मुकाबला ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टोस से होगा। एमजी एस्टर की लंबाई 4314 एमएम होगी, जो एमजी हेक्टर के मुकाबले छोटी होगी। हेक्टर की लंबाई 4.6 मीटर है। वहीं इसकी चौड़ाई 1809 एमएम और ऊंचाई 1644 एमएम होगी। इसका व्हीलबेस 2585 एमएम का होगा। जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 205 एमएम का होगा। वहीं ZS EV के मुकाबले इस मिड साइज एसयूवी का केबिन अपडेटेड होगा, साथ ही इसमें नया डिजाइन भी मिलेगा। इसके अलावा इसमें 17-इंच डुअल टोन अलॉय व्हील्स, व्हील आर्क क्लैडिंग, सनरूफ, एलईडी स्टॉप लैंप के साथ रूफ माउंटेड स्पॉयलर जैसे फीचर मिलेंगे।

फीचर्स और सेफ्टी: फीचर्स की बात करें, तो नई फ्रंट ग्रिल, शार्पर हेडलैंप्स, रि-स्टाइल बंपर और रिअर में नए एलईडी टेललैंप्स मिलेंगे। वहीं केबिन में कुछ नए फीचर मिलेंगे और डैशबोर्ड को कुछ रिवाइज किया जाएगा। इसमें 10.1 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जबकि ZS EV में 8.0 इंच की स्क्रीम मिलती है। वहीं यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और नेविगेशन को सपोर्ट करेगा। वहीं डिस्प्ले यूनिट में 360 डिग्री कैमरे का भी विकल्प होगा। एस्टर में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा, जिसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे इनफॉरमेशन भी मिलेंगी। ये भी खबरें हैं कि एस्टर में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी मिलेगा। इसके अलावा एक्टिव ड्राइव असिस्टेंस फीचर, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन अडप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, फ्रंट कॉलिजन वार्निंग और हैंड्स फ्री ऑटो पार्किंग सिस्टम मिलेगा।

इंजन: MG ZS पेट्रोल या एस्टर को दो इंजन विकल्पों 1.5 लीटर 4-सिलंडर नैचुरली एस्पीरेटेड पेच्रोल और 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जा सकता है। इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 120 बीएचपी की पावर और 150 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 163 बीएचपी की पावर और 230 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएंगे।