कोटा मंडी/ वायदा तेज होने से सरसों, सोयाबीन और चने में उछाल

0
517

कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में सोमवार को आवक की कमी और वायदा तेज होने से सरसों 200 रुपये, सोयाबीन 250 रुपये और चना 100 रुपये प्रति क्विंटल उछल गया। कारोबारियों के अनुसार एनसीडीएक्स पर चने का जुलाई का वायदा 120 रुपये और अगस्त का वायदा 150 रुपये तेज रहा।

सोयाबीन का जुलाई का वायदा 391 रुपये, अगस्त का वायदा 371 और सितम्बर वायदा 339 रुपये उछल कर बंद हुआ। सोयाबीन में तेजी का सर्किट लगने से भी भाव ऊंचे बोले गए। इसी तरह सरसों का जुलाई वायदा 281 रुपये, अगस्त का 284 रुपये और सितम्बर का वायदा 177 रुपये सुधर कर बंद हुआ। मंडी में सभी जिंसों की मिलाकर करीब 30 हजार कट्टे की आवक रही। लहसुन की आवक लगभग 10 हजार कट्टे की रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

गेहूं मिल क्वालिटी 1551 से 1650 गेहूं टुकड़ी एवरेज 1650 से 1750 गेहूं बेस्ट टुकड़ी 1750 से 1851 मक्का 1300 से 1500 जौ 1300 से 1500 ज्वार 1100 से 4000 सोयाबीन मिल क्वालिटी 5500 से 7000 सोयाबीन बीज क्वालिटी 7000 से 7250 सरसो 5900 से 6351 धान सुगंधा 1800 से 2200 धान (1509) 1800 से 2300 धान (1121) 2100 से 2601 अलसी 6300 से 6700 तिल्ली 6500 से 7500 रुपये प्रति क्विंटल।

ग्वार 3000 से 3550 मैथी 5500 से 6100 मसूर 4800 से 5000 चना 4400 से 4800 चना गुलाबी 4400 से 4800 चना मौसमी 4400 से 4700 उड़द 3000 से 6400 धनिया पुराना 4500 से 6000 धनिया नया बादामी 5800 से 6200 ईगल 6200 से 6500 रंगदार 6700 से 8000 रुपये प्रति क्विंटल रहा। लहसुन 1600 से 9000 रुपये प्रति क्विंटल रहा।