फैशन ही नहीं इस इलेक्ट्रानिक टैटू से सिस्टम भी कर पाएंगे आपरेट

1712

बर्लिन। बदलता फैशन हर बार नया ट्रेंड लेकर आता है और फिलहाल टैटू काफी ट्रेंड में हैं। लेकिन टैटू अब टेक्नोलाजी से जुड़ गया है। यानी आप टैटू से सिस्टम तक आपरेट कर सकेंगे। जर्मनी की सारलैंड यूनिवर्सिटी ने यह कमाल कर दिखाया है।ये इलेक्ट्रानिक टैटू त्वचा में इस तरह बनाए जाते हैं कि इसे डिवाइस के साथ जोड़कर किसी कम्प्यूटर के की बोर्ड की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इस टैटू को नसों में बहते खून की स्पीड से भी जोड़ा जा सकता है।शाहरुख और अक्षय की ये फिल्में टकराएंगी 11 अगस्त कोइसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि काम होने के बाद आप इसे आसानी से मिटा सकते हैं।आप अंगुलियों से अपने सिस्टम को चला सकते हैं। इस टैटू को आपकी त्वचा पर सीधे नहीं बनाया जाता। पहले त्वाचा के ऊपर इलास्टिक की कोटिंग की जाती है। फिर इस टैटू को शरीर के हिस्से पर बनाया जाता है। इस इलास्टिक की मदद से टैटू द्वारा बनाए गए बटन्स को सिस्टम के साथ जोड़ा जाता है।