नई दिल्ली। मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) ने अपनी नई जेनरेशन वाली S-Class को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी 2.17 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम कीमत रखी है। बता दें कि जर्मनी की दिग्गज कार निर्माता ने इस साल भारत में अपनी 15 कारों को लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है। इसी कड़ी में 2021 Mercedes-Benz S-Class भी शामिल है।
कंपनी ने इसकी सर्विस पैकेज को भी पेश किया है, जिसकी कीमत 82,900 रुपये से शुरू होती है।मर्सिडीज ने अपनी इस प्रीमियम सेडान को एक साल पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश किया था। कोरोना वायरस महामारी के कारण हुई देरी के बाद यह कार अब जाकर भारत में लॉन्च हुई है। नई Mercedes-Benz S-Class कंपनी की सबसे शानदार कारों में से एक है, जिसे 2021 वर्ल्ड कार अवार्ड्स (World Car Awards) में वर्ल्ड लग्जरी कार ऑफर द ईयर (World Luxury Car Of The Year) का खिताब दिया गया।
कीमत: 2021 Mercedes-Benz S-Class को कंपनी ने दो वर्जन में उतारा है। इनमें 400d और 450 4Matic शामिल हैं। 2021 Mercedes-Benz S-Class 400d की एक्स-शोरूम कीमत 2.17 करोड़ रुपये है। वहीं, 2021 Mercedes-Benz S-Class 450 4Matic की एक्स-शोरूम कीमत 2.19 करोड़ रुपये है।
परफॉर्मेंस: 2021 Mercedes-Benz S-Class 400d के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 3.0-लीटर (2925 सीसी) का इन-लाइन 6 सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 3600 से 4200 आरपीएम पर 325 bhp की मैक्सिमम पावर और 1200 से 3200 आरपीएम पर 700 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 250 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। वहीं, यह कार महज 5.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार हासिल कर सकती है।
2021 Mercedes-Benz S-Class 450 4Matic के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 3.0-लीटर (2999 सीसी) का इन-लाइन 6 सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 5500 से 6100 आरपीएम पर 362 bhp की मैक्सिमम पावर और 1600 से 4500 आरपीएम पर 500 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 250 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। वहीं, यह कार महज 5.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार हासिल कर सकती है।
डायमेंशन: 2021 Mercedes-Benz S-Class की लंबाई 5289 मिलीमीटर, चौड़ाई 1954 मिलीमीटर और ऊंचाई 1503 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 3216 मिलीमीटर है।