कोटा। लहसुन का ऑफ़ सीजन आ चुका है। किसानों ने भाव बढ़ने के इंतजार में लहसुन का स्टॉक कर रखा है। वर्तमान में बढ़िया किस्म का लहसुन मंडियों में 100 से 110 रुपये किलो के आसपास बिक रहा है। कमोडिटी एक्सपर्ट के अनुसार लहसुन जल्दी ही 150 रुपये किलो बिकेगा।
कोटा थोक फ्रूट एंड वेजिटेबल मर्चेंट यूनियन के अध्यक्ष निरंजन मण्डावत का कहना है कि किसानों ने अभी 70 फीसदी माल रोक रखा है। मंडियों में कुल उत्पादन का मात्र 25 फीसदी ही माल आया है। पांच फीसदी माल किसान बिजाई के लिए रखता है। बारिश में लहसुन की मांग बढ़ेगी, ऐसे में भाव 120 से 150 रुपये किलो के आसपास पहुंचने का अनुमान है। आइये पूरी जानकारी के लिए देखिये यह वीडियो –