नई दिल्ली। टेक्नो ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Tecno Spark 7T लॉन्च कर दिया है। टेक्नो स्पार्क 7टी को देश में 9 हजार रुपये से कम कीमत में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल AI रियर कैमरा, विडियो बोकेह, टाइम-लैप्स, स्लो मोशन, एआई पोर्ट्रेट, स्माइल शॉट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टेक्नो स्पार्क 7टी की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानें सबकुछ।
कीमत और उपलब्धता:टेक्नो स्पार्क 7टी की कीमत 8,999 रुपये है। लेकिन पहली सेल में फोन को छूट के साथ 7,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। हैंडसेट की पहली सेल 15 जून को होगी। हैंडसेट मैग्नेट ब्लैक, ज्वेल ब्लू और नेबुला औरेंज कलर में उपलब्ध होगा।
स्पेसिफिकेशन्स: टेक्नो स्पार्क 7टी में 90.34 स्क्रीन-टू-बॉडी आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रेजॉलूशन 720 x 1600 पिक्सल और पिक्सल डेनसिटी 269 पीपीआई है। इस फोन में हाइपरइंजन टेक्नॉलजी के साथ मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर मौजूद है। टेक्नो का यह स्मार्टफोन हाईओएस 7.6 पर चलता है जो ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड है।
टेक्नो के इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन सिक्यॉरिटी के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। टेक्नो स्पार्क 7टी में क्वाड फ्लैश के साथ रियर पर 48 मेगापिक्सल AI कैमरा दिया गया है।
टेक्नो स्पार्क 7टी में दिए गए कैमरे से 2K विडियोज और 120 फ्रेम प्रति सेंकड पर स्लो-मोशन विडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। हैंडसेट में ड्यूल फ्लैश और अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
टेक्नो स्पार्क 7टी को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी से 36 दिनों तक स्टैंडबाय टाइम, 41 घंटे का कॉलिंग टाइम, 18 घंटे वेब ब्राउजिंग, 193 घंटे म्यूजिक प्लेबैक, 18 घंटे प्लेइंग टाइम और 29 घंटे विडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए 6000mAh बैटरी दी गई है।