शाओमी का सबसे पतला स्मार्टफोन भारत में 22 जून को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

0
504

नई दिल्ली। Mi 11 Lite की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। Mi 11 Lite को भारत में 22 जून को लॉन्च किया जाएगा। शाओमी ने भी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर दी है, हालांकि अभी यह राज ही है कि Mi 11 Lite को 4जी सपोर्ट या फिर 5जी सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। उम्मीद है कि कंपनी Mi 11 Lite का 4G वर्जन 22 जून को पेश करेगी। बता दें कि Mi 11 Lite इसी साल मार्च में 4जी सपोर्ट के साथ ग्लोबली लॉन्च हुआ है। शाओमी के ट्वीट के मुताबिक Mi 11 Lite सबसे पतला फोन होगा।

Mi 11 Lite की संभावित कीमत:Mi 11 Lite की शुरुआती कीमत 299 यूरो यानी करीब 26,600 रुपये है। यह कीमत 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है। वहीं इस फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट भी बाजार में मौजूद है। भारत में Mi 11 Lite की कीमत 25,000 रुपये से कम हो सकती है।

Mi 11 Lite 4G ग्लोबल वेरियंट की स्पेसिफिकेशन:Mi 11 Lite में 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले के साथ HDR10 का सपोर्ट है और ब्राइटनेस, 800 निट्स है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और इस पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। फोन में स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर, 8 जीबी LPDDR4X रैम और 128 जीबी की UFS 2.2 स्टोरेज है।

कैमरे की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का टेलीमैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।