Vivo Y53s 5G स्मार्टफोन 64MP कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
530

नई दिल्ली। हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo ने अपने पिछले साल लॉन्च किए Vivo Y52s स्मार्टफोन के अपग्रेड वर्जन वीवो वाई53एस को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस वीवो स्मार्टफोन में 5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट और पतले बैजल्स के साथ कई अन्य खासियतें मिलेंगी।

इस फोन में बड़ी स्क्रीन, दमदार बैटरी, 5जी सपोर्ट, 64 मेगापिक्सल का कैमरा और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट समेत कई खूबियां मिलती हैं। आइए अब आपको हैंडसेट के सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर: वीवो वाई53एस 5G Phone में 6.58 इंच डिस्प्ले है और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। बता दें कि फोन Android 11 पर आधारित Origin OS 1.0 पर चलता है।

कैमरा: इस Vivo Smartphone में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, अपर्चर एफ/1.79, सेकेंडरी कैमरा सेंसर के बारे में फिलहाल जानकारी स्पष्ट नहीं है। वहीं, फोन के फ्रंट में सेल्फी कैमरा दिया गया है, कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि फ्रंट में कितने मेगापिक्सल का सेंसर है लेकिन रिपोर्ट में बताया गया है कि फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है लेकिन चिपसेट के नाम का पता नहीं चला है। Nashville Chatter की रिपोर्ट में बताया गया है कि फोन में स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट है। इसके अलावा फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है।

बैटरी: इस Vivo Mobile में जान फूंकने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी: फोन में 5G,ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

कीमत: फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, Iridescent, Sea Salt और Starry Night। इस 5G Mobile के 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 1,799 (लगभग 20,500 रुपये), 8 जीबी रैम और 256 जीबी वेरिएंट का दाम CNY 1,999 (लगभग 22,800 रुपये) है।
बड़े अप्‍लायंसेज/फैशन और भी बहुत कुछ, आज की ऐमजॉन बेस्‍ट डील्‍स में पाएं 60% त