बैंक खातों को आधार से जोड़ने की डेडलाइन 31 दिसंबर, 2017 है, इस तारीख के बाद आधार से लिंक न किए गए खातों का संचालन बंद हो सकता है
कोटा । केंद्र सरकार ने बैंक खाते खोलने के लिए और पुराने खातों की केवाईसी पूरी करने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया है। सरकार की ओर से 1 जून, 2017 को जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक बैंक खातों को आधार से जोड़ने की डेडलाइन 31 दिसंबर, 2017 है।
इस तारीख के बाद आधार से लिंक न किए गए खातों का संचालन बंद हो सकता है। यदि आपने आधार को बैंक खाते से लिंक करा दिया है तो aise जान सकते हैं कि क्या स्टेटस है…
आधार की वेबसाइट पर जाएं
- आधार की वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद ‘आधार एवं बैंक अकाउंट लिंक स्टेटस’ पर क्लिक करें।
- आधार नंबर और सिक्यॉरिटी कोड डालें
- अपना आधार नंबर और सिक्यॉरिटी कोड डालें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आएगा।
- ओटीपी डालें और लॉग इन पर क्लिक करें।
- लॉग इन के बाद वेबसाइट पर दिखेगा कि आपका आधार नंबर सफलतापूर्वक लिंक हो गया है या फिर नहीं। यह जानकारी आपको आपकी ई-मेल पर भी भेजी जाएगी।
मोबाइल से भी कर सकते हैं चेक
आधार की वेबसाइट के लिए मोबाइल के जरिए भी आप लिंक के स्टेटस को जान सकते हैं। इसके लिए आपको यह करना होगा।
1. *99*99*1# पर डायल करें।
2. अपनी आधार संख्या दर्ज करें।
3. यह सुनिश्चित करें कि आपकी ओर से दर्ज की गई आधार संख्या सही है।
4. इसके बाद आपको कन्फर्म होगा कि बैंक खाता आधार से लिंक है या नहीं।
इन बातों का रखें ध्यान
- इसमें आपको सिर्फ वह अकाउंट नंबर दिखेगा, जिसे आपने सबसे आखिरी में लिंक कराया है।
- यदि आपके कई बैंक खाते हैं तो किसी भी दूसरे खाते के लिए आपको बैंक से ही संपर्क करना होगा।
- आप इसके लिए मोबाइल का इस्तेमाल तभी कर सकते हैं, जब आपका आधार नंबर उससे लिंक हो।