राजस्थान में पेट्रोल के दाम रिकॉर्ड 107 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंचे

0
489

कोटा। सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार को भी पेट्रोल पर 28 पैसे और डीजल पर 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इसके बाद राजस्थान में पेट्रोल के दाम (petrol price in rajasthan) रिकॉर्ड 107 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गए हैं। राजस्थान में वैट की दरें अधिक होने से पिछले 21 दिनों में पेट्रोल 5.57 रुपये और डीजल 5.97 रुपये यानी करीब छह रुपये प्रति लीटर बढ़ चुका है।

श्रीगंगानगर में पेट्रोल 30 पैसे महंगा होकर 106.39 रुपये यानी 107 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया। डीजल भी 29 पैसे बढ़कर 99.24 रुपये यानी 100 रुपये प्रति लीटर होने को है। कोटा में पेट्रोल 30 पैसे की वृध्दि के बाद 101.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 29 पैसे महंगा होकर 94.69 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। दिल्ली के पंप (Petrol Pump of Delhi) पर पेट्रोल 95.31 रुपये प्रति लीटर पर जबकि डीजल 86.22 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में कच्चा तेल (Crude Oil) लगातार तेजी की राह पर है। इसी का असर घरेलू बाजार (Domestic Market) में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Rate) पर भी पड़ा है। अगर राजस्थान सरकार पेट्रोल और डीजल पर वैट की दर कम कर दे तो जनता को काफी राहत मिल सकती है। वर्तमान में राजस्थान सरकार देश में सबसे ज्यादा 36 प्रतिशत वैट वसूल रही है। डीजल पर 26 प्रतिशत वैट है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली95.3186.22
मुंबई101.5293.98
चेन्नई96.7190.92
कोलकाता95.2889.07
भोपाल103.4594.79
श्रीगंगानगर106.39 99.24
कोटा 101.45 94.69