नई दिल्ली। पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रैंड Samsung आने वाले दिनों में अपने पॉपुलर बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M21 का नया वेरिएंट Samsung Galaxy M21 Prime Edition लॉन्च करने वाला है, जो फीचर्स के मामले में बेहतर होगा।
सैमसंग गैलेक्सी एम21 के इस खास एडिशन स्मार्टफोन को Samsung India की वेबसाइट पर देखा गया है। हाल ही में इस स्मार्टफोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था। माना जा रहा है कि लुक और फीचर्स के मामले में सैमसंग का यह फोन पिछले साल लॉन्च Samsung Galaxy M21 से कुछ बेहतर हो सकता है।
सैमसंग इंडिया की साइट पर Samsung Galaxy M21 Prime Edition के लिए एक खास पेज बनाया गया है और लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत का खुलासा कर दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एम21 प्राइम एडिशन को भारत में 12,499 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। बीते महीने ही सैमसंग के इस फोन को बीआईएस साइट से सर्टिफिकेशन मिल चुका है।
आपको बता दूं कि भारत में गैलेक्सी एम सीरीज के कई स्मार्टफोन्स लॉन्च हो चुके हैं और इनमें से ज्यादातर स्मार्टफोन्स की बंपर बिक्री होती है। पिछले साल लॉन्च सैमसंग गैलेक्सी एम21 की कीमत भारत में 12,499 रुपये थी, जो कि इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत थी।
स्पेसिफिकेशन:सैमसंग गैलेक्सी एम21 प्राइम एडिशन की खूबियों की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का FHD+ डिस्प्ले होगा, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल होगा। एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस इस फोन में ऑक्टा कोर Exynos 9611 SoC प्रोसेसर लगा है। इस फोन को सैमसंग 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च करेगी। 6,000mAh की फास्ट चार्जिग सपोर्ट वाली बैटरी से लैस इस फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला च्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। वही सेल्फी के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।