टॉप-10 में से RIL समेत 7 कंपनियों का मार्केट कैप 1.15 लाख करोड़ रुपए बढ़ा

0
455

मुंबई। बीते सप्ताह घरेल शेयर बाजारों में तेजी का माहौल रहा। इस कारण बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की टॉप-10 कंपनियों में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में 1.15 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी रही। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) टॉप गेनर रही। बीते सप्ताह 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक BSE सेंसेक्स में 677.17 पॉइंट या 1.31% की बढ़ोतरी रही।

रिलायंस का मार्केट कैप 60 हजार करोड़ रुपए बढ़ा: BSE के डाटा के मुताबिक, बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मार्केट कैप में 60,668.47 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। अब कंपनी का मार्केट कैप 13,88,718.41 करोड़ रुपए हो गया है। बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 23,178.02 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 3,61,767.29 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। होम लोन देने वाली कंपनी HDFC के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 14,521.98 करोड़ रुपए का उछाल रहा है। अब कंपनी का मार्केट कैप 4,72,940.60 करोड़ रुपए हो गया है।

एसबीआई का मार्केट कैप 10 हजार करोड़ रुपए बढ़ा :बीते सप्ताह सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के मार्केट कैप में 10,307.93 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। अब बैंक का मार्केट कैप 3,86,971.16 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। हिन्दुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड (HUL) का मार्केट कैप 4,428.97 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 5,50,191.47 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 2,002.21 करोड़ रुपए बढ़कर 3,58,851.88 करोड़ रुपए हो गया है। HDFC बैंक का मार्केट कैप 791.24 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 8,28,341.24 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

इंफोसिस का मार्केट कैप सबसे ज्यादा घटा: BSE डाटा के मुताबिक, इंफोसिस के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा 8351.83 करोड़ रुपए की कमी दर्ज की गई है। अब कंपनी का मार्केट कैप 5,90,252.27 करोड़ रुपए रह गया है। टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप 351.41 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 11,62,667.33 करोड़ रुपए पर आ गया है। ICICI बैंक का मार्केट कैप 208.16 करोड़ रुपए घटकर 4,44,963.18 करोड़ रुपए रहा गया है।

मार्केट कैप में रिलायंस फिर टॉप पर:मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड फिर टॉप पर रही है। इसके बाद टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज, HDFC बैंक, इंफोसिस, हिन्दुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड, HDFC, ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का नंबर आता है।