सुशांत ड्रग केस: सिद्धार्थ पिठानी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

0
515

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पहली डेथ एनिवर्सरी से पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अभिनेता के दोस्त और बिज़नेस सहयोगी रहे सिद्धार्थ पिठानी को धर लिया है। अदालत ने सिद्धार्थ को 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है। एनसीबी की पूछताछ में सिद्धार्थ ने सुशांत के एक और क़रीबी का नाम लिया है।

एनसीबी ने सिद्धार्थ पिठानी को ड्रग केस में 28 मई को हैदराबाद से गिरफ़्तार किया था। गिरफ़्तारी के समय एनसीबी मुंबई ज़ोन के इंचार्ज समीर वानखेड़े ने एक वेबसाइट को बताया था कि अभी इस मामले में किसी को क्लीन चिट नहीं दी गयी है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सीबीआई से मिली फोन और वॉट्सऐप डिटेल्स के आधार पर एनसीबी ने सिद्धार्थ पिठानी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की है। उनका ड्रग सप्लायरों से कनेक्शन होने के सबूत मिले हैं।

इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सिद्धार्थ ने एनसीबी के समक्ष कुछ अहम खुलासे किये हैं। रिपब्लिक चैनल के अनुसार सिद्धार्थ ने सुशांत से जुड़े लोगों के नाम लिये हैं, जिन्हें एनसीबी जल्द पूछताछ के लिए बुला सकती हैl सूत्रों के अनुसार सिद्धार्थ पिठानी ने सैमुअल मिरांडा का नाम लिया हैl सैमुअल, सुशांत सिंह राजपूत के घर का मैनेजर रहा था। सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी के बाद नीरज और केशव के अलावा सुशांत के बॉडीगार्ड को भी एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया गया थाl

बता दें, सिद्धार्थ पिठानी ग्राफिक डिज़ाइन एजेंसी में काम करते थे। सिद्धार्थ, सुशांत के ड्रीम 150 प्रोजेक्ट से जुड़े थे। हालांकि, बाद में पिठानी ने सुशांत का काम छोड़ दिया था और अहमदाबाद में एक जॉब कर ली थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, सुशांत ने सिद्धार्थ को जनवरी 2020 में बुला लिया था और उन्हें दोबारा से ड्रीम 150 प्रोजेक्ट ज्वाइन करवाया था। सिद्धार्थ पिठानी उन चार लोगों में शामिल हैं, जो सुशांत के निधन के वक़्त उनके घर पर मौजूद थे। इस केस में सिद्धार्थ से मुंबई पुलिस और सीबीआई ने कई बार पूछताछ की थी।

14 जून को सुशांत के निधन को एक साल पूरा हो रहा है। सुशांत का मृत शरीर उनके कमरे में पंखे से लटका मिला था। सुशांत के निधन ने पूरी इंडस्ट्री को झकझोर दिया था। कई सेलेब्रिटीज़ ने उनके निधन पर शोक ज़ाहिर किया था। इस केस में सुशांत की उस वक़्त गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती को मुख्यारोपी बनाया गया है। सुशांत के पिता केके सिंह ने उनके ख़िलाफ़ पटना में नामजद रिपोर्ट दर्ज़ करवायी थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केस की जांच सीबीआई को सौंप दी गयी थी। वॉट्सऐप चैट्स के ज़रिए ड्रग केस सामने आया। एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को भी गिरफ़्तार किया था, जो फ़िलहाल ज़मानत पर हैं।