पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली व ऑक्सीजन संकट पर राष्ट्रीय स्तर की वेबिनार कल

0
407

कोटा। कोटा की पर्यावरण संस्थाओं की ओर से महामारी की छाया में विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या 4 जून को राष्ट्रीय स्तर की वेबिनार का आयोजन किया जाएगा ।

राष्ट्रीय जल बिरादरी के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश विजयवर्गीय एवं आईएसटीडी और ज्ञानद्वार एजुकेशन सोसायटी की निर्देशक अनिता चौहान ने बताया कि पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली, महामारी के समय में प्राणवायु ऑक्सीजन की भूमिका पर आयोजित वेबिनार में जल बिरादरी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मैग्सेसे पुरस्कार विजेता राजेंद्र सिंह, विधायक भरत सिंह, राजस्थान तकनीकी विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. आरए गुप्ता, कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति डाॅ. डीसी जोशी, साध्वी हेमा सरस्वती, महाराष्ट्र के पर्यावरणविद् सागर मित्र के विनोद बोधनकर, आईएसटीडी दिल्ली के चेयरमेन मुकेश जैन अपने विचार व्यक्त करेंगे।

इस वेबिनार में भारतीय सांस्कृतिक निधि इंटेक के कंवीनर निखिलेश सेठी, लघु उद्योग काउंसिल के सचिव केबी नंदवाना, इंस्टीट्यूशन ऑफ़ इंजीनियर्स कोटा सेंटर के चेयरमेन आनंद वर्दवा, आईएसटीडी की माधवी सक्सेना, वाइस चेयरमेन सुजाता ताथेड़, प्रो. पीके शर्मा प्रायोजक हैं।