नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में तेल कीमतों में मजबूती के रुख तथा मांग बढ़ने से दिल्ली तेल तिलहन बाजार में बुधवार को सरसों, मूंगफली तेल तिलहन, सोयाबीन तेल सहित ज्यादातर तेलों में सुधार दर्ज किया गया।
बाजार सूत्रों ने कहा कि इंडोनेशिया द्वारा पामतेल पर निर्यात शुल्क में वृद्धि किये जाने के बाद मलेशिया एक्सचेंज में पामतेल के भाव में पांच प्रतिशत सुधार देखने को मिला। इसका तेल तिलहन कारोबार पर असर पड़ा और भाव लाभ दर्शाते बंद हुए।
बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में पांच प्रतिशत और शिकागो एक्सचेंज में दो प्रतिशत की तेजी देखी गई जिसका स्थानीय तेल तिलहन कीमतों पर असर हुआ। सूत्रों ने कहा कि इंडोनेशिया ने जो कदम उठाया है उससे हमें यह सबक लेना चाहिये कि हम देश में तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के हरसंभव प्रयास करें ताकि इसके आयात की निर्भरता को हमेशा के लिये समाप्त किया जा सके। सूत्रों ने कहा कि अगर किसानों को तिलहनों के अच्छे दाम मिले तो वे खुद ही उत्पादन बढ़ाने की क्षमता रखते हैं।
उन्होंने कहा कि मंडियों में सरसों की आवक कम हो रही है और किसान नीचे भाव पर फसल बेचने को राजी नहीं हैं। बंगाल, बिहार और असम की ओर से राजस्थान के सरसों तेल मिलों में सरसों तेल की जोरदार मांग है। मांग बढ़ने और मंडियों में कम आवक के कारण सरसों तेल तिलहन के भाव लाभ दर्शाते बंद हुए। एफएसएसआई के मुताबिक आठ जून से खाद्य तेलों में सरसों तेल की मिलावट नहीं की जायेगी। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन – 7,325 – 7,375 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।मूंगफली दाना – 5,770 – 5,815 रुपये।मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,000 रुपये।मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,260 – 2,290 रुपये प्रति टिन।सरसों तेल दादरी- 14,460 रुपये प्रति क्विंटल।सरसों पक्की घानी- 2,325 -2,375 रुपये प्रति टिन।सरसों कच्ची घानी- 2,425 – 2,525 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 15,000 – 17,500 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,200 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,000 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,850 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 11,650 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,300 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,500 रुपये। पामोलिन एक्स- कांडला- 12,400 (बिना जीएसटी के) सोयाबीन दाना 7,600 – 7,650, सोयाबीन लूज 7,550 – 7,600 रुपये मक्का खल 3,800 रुपये प्रति क्विंटल।