कोटा। जनरल मर्चेंट्स एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि आज लगभग 48 दिन बाद बाज़ारों के खुलने पर जनरल मर्चेंट एसोसिएशन ने जीएमए प्लाज़ा मार्केट में दुकानदार कर्मचारियों एवं ग्राहकों के स्वागत के साथ कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर लाउडस्पीकर लगाकर कोरोना गाइड लाइन की पालना का संदेश सुनाया गया।
इस संदेश में कहा गया कि कोरोना अभी गया नहीं है, इसलिये हम सभी व्यापारियों को अपने कर्मचारियों एवं ग्राहकों के साथ मास्क और सोशल डिस्टेंस की पालना अवश्य करनी है।
जीएमए के महामंत्री रमेश आहूजा ने कहा कि स्वयं एवं कर्मचारियों को मास्क पहनने को पाबंद करने के साथ मास्क लगाकर आने वाले ग्राहक के साथ ही व्यापार करना आवश्यक है।
जीएमए प्लाज़ा रखरखाव संयोजक विकास जैन नाकोड़ा ने कहा कि कोरोना गाइड लाइन की पालना से जल्द ही जन जीवन पूर्ण रूप से सामान्य हो सकेगा और हम सभी के व्यापार और काम धंधे पूर्व की तरह बहाल हो सकेंगे ।
गुमानपुरा व्यापार संघ अध्यक्ष संजय शर्मा, केशवपुरा रंगबाड़ी रोड व्यापार संघ अध्यक्ष जितेंद्र सोनी एवं शोपिंग सेंटर व्यापार संघ अध्यक्ष इलियास अंसारी ने जनरल मर्चेंट्स एसोसिएशन की इस अनूठी पहल का स्वागत करते हुए सभी व्यापारियों से इस तरह मुनादी करवाने का आग्रह किया है ।