सेंसेक्स 52 हजार अंक से नीचे और निफ्टी 15,575 पर बंद

0
449

मुंबई। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार फ्लैट (पिछले बंद स्तर के पास) बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स महज 2.56 पॉइंट बढ़कर 51,935 पॉइंट पर बंद हुआ। ​​​​एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी इंडेक्स 8 पॉइंट की कमजोरी के साथ 15,575 पॉइंट पर रहा।

निफ्टी को HDFC, बजाज फाइनेंस, SBI, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में खरीदारी का सपोर्ट मिल रहा है। एनएसई के बेंचमार्क इंडेक्स पर ICICI बैंक, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील और HDFC बैंक में बिकवाली से दबाव बन रहा है।

छोटे और मझोले शेयरों में बिकवाली का दबाव ज्यादा रहा। निफ्टी के मिड कैप में 0.05% की मामूली गिरावट आई जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स 0.62% गिर गया। जहां तक सेक्टर इंडेक्स की बात है तो सबसे ज्यादा 0.78% की गिरावट निफ्टी मेटल इंडेक्स में आई। इसके अलावा बैंक और रियल्टी में 0.50% की कमजोरी रही।

निफ्टी को एनर्जी इंडेक्स से बड़ा सपोर्ट मिला, जिसमें 0.34% की मजबूती आई। बाजार को सपोर्ट देने वाले दूसरे सेक्टर इंडेक्स में मीडिया, IT और फार्मा इंडेक्स रहे। निफ्टी 500 के टॉप गेनर्स में PNB हाउसिंग फाइनेंस के अलावा कैप्री ग्लोबल कैपिटल, नारायण हृदयालय, गुजरात फ्लोरोकेम और वेंकीज शामिल हैं।

हाल में 52 वीक हाई पर गए रेडिंग्टन के शेयरों की आज जोरदार पिटाई हुई। पिटने वाले टॉप 5 शेयरों में इसके अलावा इंगरसोल रैंड, डिशमैन कार्बो एमसिस, टैनला और इंडोको शामिल हैं।

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भी शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत दी थी। सेंसेक्स 130 अंक की बढ़त के साथ 52,000 से काफी ऊपर खुला। कारोबार की शुरुआत में निफ्टी ने भी 47 पॉइंट की तेजी दिखाई। सोमवार को बाजार बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 515 पॉइंट ऊपर 51,937 पर बंद हुआ था, निफ्टी 147 अंक बढ़कर 15,583 पर बंद हुआ था।

52 वीक हाई पर गए शेयर
ठोस बढ़त के साथ 52 वीक हाई पर गए शेयरों में पीएनबी हाउिसंग फाइनेंस, गुजरात फ्लोरोकेम, एंजल ब्रोकिंग, सोलर इंडस्ट्रीज, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज शामिल हैं। निफ्टी के टॉप 100 शेयरों में से विप्रो और एसबीआई के शेयरों ने भी आज 52 वीक हाई बनाया है।