जिला प्रशासन को निर्णय करने का अधिकार दिया जाए : अशोक माहेश्वरी
कोटा। जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ एवं एडीएएम सिटी आरडी मीना की त्वरित कार्रवाई से आज से सभी औद्योगिक इकाइयों, माइंस क्षेत्र, निर्माण एवं वेल्डिंग कार्य में ऑक्सीजन की उपलब्धता से उत्पादन शुरू हो सकेगा ।
दी एसएसआई एसोसियेसन के मुख्य सलाहकार अशोक माहेश्वरी, अध्यक्ष जम्बू कुमार जैन, सचिव मनीष माहेश्वरी ने बताया कि 4 दिन पूर्व जिला कलेक्टर एवं एडीएम सिटी को अवगत कराया था कि कोटा में चारों ऑक्सीजन प्लांटो में उत्पादन शुरू होने से अब कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की मांग में भारी कमी आई है। साथ ही ऑक्सीजन भी सरप्लस हो रही है।
जिला प्रशासन द्वारा गत दिनों ऑक्सीजन की भारी किल्लत को देखते हुए कमर्शियल सिलेंडरों के भरने पर रोक लगा दी गई थी। जिससे औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन बंद हो गया था । साथ ही निर्माण एवं वेल्डिंग कार्य भी बंद थे। इससे हजारों की तादाद में मजदूर बेरोजगार बैठे हुए थे। उद्यमियों को भारी नुकसान हो रहा था।
दी एसएसआई एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार एवं कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने जिला कलेक्टर एवं एडीएम सिटी से बात करके अपने स्तर पर ही इस निर्णय पर त्वरित कार्यवाही कर इन सेक्टरों को राहत देने का आग्रह किया था। इस पर जिला कलेक्टर एवं एडीएम सिटी ने वस्तुस्थिति का पूरा आकलन करके त्वरित निर्णय लिया। इसके बाद उन्होंने कोटा के चारों ऑक्सीजन प्लांटो से कमर्शियल ऑक्सीजन सिलेंडर भरने की इजाजत दे दी।
माहेश्वरी ने बताया कि करीब 700 ऑक्सीजन सिलेंडर जिला प्रशासन एवं दी एसएसआई एसोसिएशन को कोरोना मरीजों के लिए उद्यमियों ने अपना उत्पादन बंद करके उपलब्ध कराए थे। जिससे कोरोना मरीजों को भारी राहत मिली और अब कोरोना मरीजो के ठीक होने से उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर वापस जिला प्रशासन को एवं एसोसिएशन को लौटा दिए हैं ।
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने जिला प्रशासन के इस निर्णय को सकारात्मक बताते हुए जिला कलेक्टर उज्जवल राठौर एवं एडीएम सिटी आर डी मीणा का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि व्यापारिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप्प पड़ी हैं। व्यापारियों एवं उद्यमियों की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। मानसिक रूप से भी व्यापारी त्रस्त हो चुके हैं।
कोरोना की कम होती दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार को निर्णय लेते हुए सभी बाजारों को एवं सभी ट्रेडों के बाजार को कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए पाबंद करते हुए 1 जून से खोलने के आदेश दिए जाने चाहिए ।
जैन एवं माहेश्वरी ने आज जिला कलेक्टर एवं एडीएम सिटी से आग्रह किया कि राज्य सरकार तक हमारी इस भावना को भी पहुंचाया जाए। इस पर जिला कलेक्टर द्वारा बताया गया कि अभी हमारे हाथ में कुछ भी नहीं है। हम आपकी बात को मुख्यमंत्री तक पहुंचा देंगे। इस पर निर्णय लेने का अधिकार मुख्यमंत्री को ही है।