दिल्ली सर्राफा/ सोना हुआ सस्ता, चांदी में 1,287 रुपये की भारी गिरावट

0
357

नई दिल्ली। स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने एवं चांदी की कीमतों में गुरुवार को गिरावट का रुख देखने को मिला। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में सोने के रेट में 319 रुपये प्रति 10 ग्राम की टूट देखने को मिली। इससे शहर में सोने का दाम (Gold Price) 48,223 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पिछले सत्र में सोने का दाम 48,542 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। विश्लेषकों का मत है कि रुपये के मूल्य में मजबूती से घरेलू सर्राफा बाजार में सोने एवं चांदी के रेट में गिरावट दर्ज की गई।

चांदी की कीमत में गुरुवार को 1,287 रुपये प्रति किलोग्राम की भारी टूट देखने को मिली। इससे दिल्ली में चांदी की कीमत गिरकर 70,637 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 71,924 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कहा है, ”रुपये के मूल्य में वृद्धि के बीच दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में 319 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली।”

वैश्विक बाजार में सोने, चांदी का रेट :अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली। इस तरह वैश्विक बाजार में सोना 1,900 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह चांदी 27.70 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।

सोना वायदा :मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 215 रुपये यानी 0.44 फीसद की टूट के साथ 48,569 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इसी तरह अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 204 रुपये यानी 0.41 फीसद की गिरावट के साथ 49,021 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 554 रुपये की टूट के साथ 49,336 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।

चांदी वायदा : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 228 रुपये यानी 0.32 फीसद की टूट के साथ 71,183 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसी तरह सितंबर, 2021 में अनुबंध वाली चांदी की कीमत 343 रुपये यानी 0.47 रुपये की गिरावट के साथ 72,248 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी।