राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दामों में रिकॉर्ड तेजी, 105 रु. लीटर हुआ पेट्रोल

0
541

कोटा। घरेलू बाजार में गुरुवार को सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने डीजल की कीमत (Diesel Price) में 29 पैसे प्रति लीटर और पेट्रोल के दाम (Petrol Price) में 24 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इससे राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के दामों ने अभी तक के तेजी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। राजस्थान में वैट की दरें ज्यादा होने से पेट्रोल पिछले 15 दिन में 3.86 रुपये और डीजल 4.57 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। गुरुवार को पेट्रोल रिकॉर्ड 105 रुपये लीटर पर पहुंच गया।

श्रीगंगानगर में पेट्रोल 25 पैसे महंगा होकर रिकॉर्ड 104.68 रुपये यानी 105 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। इसी तरह डीजल के दाम भी 31 पैसे की बढ़ोतरी के बाद रिकॉर्ड 97.5 रुपये प्रति लीटर हो गया। कोटा में पेट्रोल 25 पैसे बढ़कर 99.74 यानी 100 रुपये प्रति लीटर और डीजल भी 31पैसे महंगा होकर 92.95 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा। राज्य में वर्तमान में पेट्रोल पर 36 फीसद और डीजल पर 26 फीसद वैट लिया वसूला जाता है। मालूम हो कि राजस्थान में पेट्रोल- डीजल पर देश में सबसे ज्यादा वैट लगता है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली93.6884.61
मुंबई99.9491.87
चेन्नई95.2889.39
कोलकाता93.7287.46
भोपाल101.7793.07
श्रीगंगानगर10598
कोटा10093