कोटा।अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की ओर से कोरोना को लेकर जनजागृति अभियान ‘मेरा मास्क मेरा जीवन’ चलाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ने बताया कि अभियान के तहत बुधवार को एन 95 मास्क तथा फेस शील्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण के वार्ड पार्षद भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विवेक राजवंशी थे।
युवा जिलाध्यक्ष सुमित जैन ने बताया कि राजवंशी के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा सब्जीवालों को दो मास्क या फेस शील्ड पहनकर सब्जी बेचने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान अभियान के राष्ट्रीय संयोजक और वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमराज जिन्दल, कोटा युवा संभाग अध्यक्ष संजय मित्तल, पार्षद भानुप्रताप, आईटी सेल सह संयोजक सोनल गुप्ता, कोटा युवा दक्षिण के युवा अध्यक्ष लोकेश गुप्ता, संभागीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष नितेश गोयल, सतीश मौजूद रहे।