दिल्ली सर्राफा: सोना महंगा हुआ; चांदी 258 रुपए लुढ़की, जानिए आज के भाव

0
337

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी में अलग-अलग रुख देखने को मिला। सोने के भाव में तेजी देखने को मिली, जबकि चांदी में कमजोरी रही। वायदा बाजार में भी सोने की कीमतों में गिरावट का रुख रहा। वैश्विक बाजारों में तेजी का रुख रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 119 रुपए बढ़कर 47,995 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले सत्र में भाव 47,876 रुपए प्रति दस ग्राम था। चांदी 258 रुपए की हानि के साथ 70,998 रुपये प्रति किलो के भाव रही। पिछले दिन चांदी 71,256 रुपये प्रति किलो पर बंद इुई थी।

​विदेशी बाजार में सोने में तेजी का असर इसकी घरेलू कीमतों पर पड़ा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों में सोने में आई तेजी के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 119 रुपये की तेजी आई।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,877 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी का भाव 27.68 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा। विदेश में सोने और चांदी की कीमतों का असर घरेलू बाजार में इनके भाव पर पड़ता है। हालांकि, विदेश में चांदी का भाव अपरिवर्ति रहने के बावजूद घरेलू बाजार में इसमें गिरावट आई।

सोना वाायदा
कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 43 रुपये की हानि के साथ 48,501 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलीवरी के लिये सोने की कीमत 43 रुपये यानी 0.09 प्रतिशत की हानि के साथ 48,501 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

चांदी वायदा
कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 507 रुपये की गिरावट के साथ 71,797 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 507 रुपये यानी 0.7 प्रतिशत की हानि के साथ 71,797 रुपये प्रति किलो रह गया।