वैक्सीन की 19,400 डोज मिली, कोटा में 45+ वालों को पहली डोज आज से

0
365

काेटा। शहर में साेमवार से 45 प्लस वालाें काे फिर से टीका लगना शुरू हाे जाएगा। वैक्सीन मिलने के बाद चिकित्सा विभाग ने यह फैसला किया है। काेटा में युवाओं में वैक्सीन लगवाने का जबर्दस्त क्रेज दिख रहा है, पाेर्टल पर स्लाॅट ओपन हाेने के कुछ ही देर में सारे स्लाॅट बुक हाे रहे हैं।

सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि रविवार को जयपुर से कोटा को कोविशील्ड की कुल 19400 डोज मिली हैं। इनमें 9400 डोज 45 प्लस आयु वालों के लिए तथा 10 हजार डोज 18 से 44 आयु वर्ग वाले युवाओं के लिए है। अब साेमवार से 45 प्लस का टीकाकरण फिर शुरू हाे जाएगा।

45 प्लस वालों को यहां लगेगी पहली डोज : आईएमए हॉल, सीएचसी भीमंगजमंडी, यूसीएचसी विज्ञान नगर, यूपीएचसी गोविंद नगर, शॅपिंग सेंटर, बोरखेड़ा, तलवंडी, रंगबाड़ी, टिपटा, केशवपुरा, बापू बस्ती, चंद्रघटा, नयागांव तथा यूपीएचसी सकतपुरा में वहीं जिन्हें आरएसी डिस्पेंसरी, पुलिस लाइन डिस्पेंसरी में कोवैक्सीन की सिर्फ दूसरी डोज ही लगाई जाएगी।

18 से 44 आयु वर्ग वालों को यहां लगेगी : राजकीय पीजी नर्सिंग कॉलेज, नया अस्पताल, रेलवे सेकेंड्री स्कूल, जिला अस्पताल रामपुरा, सीएचसी दादाबाड़ी, यूसीएचसी कुन्हाड़ी, यूपीएचसी कालातलाब, भदाना, छावनी, नान्ता, अनन्तपुरा, सूरजपोल, पुरोजित जी की टापरी, डीसीएम, रानपुर में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक करवा चुके युवाओं को टीका लगाया जाएगा।