एक्टर अनिरुद्ध दवे का कोविड टेस्ट नहीं आया निगेटिव, पत्नी शुभी ने दी सफाई

0
1310

कोटा। कोटा की बेटी एवं एक्ट्रेस शुभी आहूजा के पति अभिनेता अनिरुद्ध दवे की कोरोना से जंग जारी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अनिरुद्ध के 80-90 प्रतिशत लंग्स कोरोना से संक्रमित हो गए थे और अब डॉक्टर्स का पूरा ध्यान फेफड़ों के इन्फेक्शन को रोकने में है। रिपोर्ट के मुताबिक अनिरुद्ध के एक करीबी ने बताया है कि अभिनेता का कोविड खत्म हो चुका है, लेकिन कुछ दिन और उन लोगों को अस्पताल में रहना पड़ेगा।

अनिरुद्ध दवे भोपाल में एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे थे। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें उनका टेस्ट पॉजिटिव आया था। इंफेक्शन ज्यादा बढ़ जाने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था। अनिरुद्ध की तबीयत बिगड़ने पर उनकी पत्नी शुभी आहूजा अपने दो महीने के बेटे को कोटा में माता-पिता के पास छोड़कर अनिरुद्ध के पास भोपाल आ गई थीं। उस समय शुभी ने कोटा के नागरिकों और फेन्स से अनिरुद्ध के स्वस्थ होने के लिए दुआ करने की अपील की थी।

बता दें कि अनिरुद्ध के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके कई दोस्त मदद के लिए आगे आए थे और अभिनेता को हर तरह की मदद मुहैया करवाने की कोशिश कर रहे थे। वहीं बीते हफ्ते दोस्त अभिनेता से वीडियो कॉल पर बात नहीं कर पाए थे, चूंकि अनिरुद्ध मेडिकल सपोर्ट पर थे। इस बीच अनिरुद्ध दवे की पत्नी शुभी की प्रतिक्रिया आ गई है। उन्होंने अनिरुद्ध का टेस्ट निगेटिव आने की खबरों के झूठ बताया है। इसके साथ ही पति की चिंताजनक हालत के बारे में भी खुलासा किया है। अनिरुद्ध का अभी तक कोई कोविड टेस्ट नहीं हुआ है। मैं सभी से ये विनती करती हूं कि गलत जानकारी ना फैलाएं और उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ करें’।

मुख्य शोज
अनिरुद्ध पिछली बार सीरियल ‘शक्ति- अस्तित्व के एहसास की’ में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने ‘पटियाला बेब्स’ सहित अन्य शोज में काम किए। वो अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ में भी दिखेंगे।