कोटा। देश की अग्रणी एग्री वेयरहाउसिंग एंव ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी स्टार एग्री एंड एग्री बाज़ार ने हाल ही में सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में दो करोड़ रुपए मूल्य के 300 आयातित अत्याधुनिक ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स देने की घोषणा की है।
यह अस्पताल राजस्थान के विभिन जिलों जैसे कोटा, जयपुर, अजमेर, अलवर, बीकानेर, श्रीगंगानर, कोटपूतली, भरतपुर, एवं जोधपुर में स्थापित है, जो की देश में कोविड -19 की चुनौतियों का मुकाबला कर रहे है।
यह ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्सस कोविड -19 रोगियों के उपचार में सहायता करेंगे, जिन्हें कोविड की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की जरुरत है। यह 300 अत्याधुनिक कॉन्सेंट्रेटर्स सिंगापुर से आयात किये गए है।
एग्रीबाज़ार के सीईओ अमित अग्रवाल ने कहा की कोविड-19 की दूसरी लहर की चलते देश आज बड़े स्तर पर स्वास्थ्य सम्बन्धी चुनौतियों को झेल रहा है। इसके चलते यह हमारा नैतिक दायत्व है कि इस महामारी के दौर से निकलने के लिए सरकार, मेडिकल समुदाय एवं रोगियों को जो भी संभव सहयोग की ज़रूरत हो, हम उसको पूरा कर सकें।