कोटा थोक फल सब्जी मंडी में लहसुन की नीलामी तीन दिन स्थगित

0
969

कोटा l कोटा थोक फल सब्जी मंडी में लहसुन की नीलामी 7 मई शुक्रवार से 9 मई तक स्थगित रखी गई है l सभी व्यापारियों की सहमति से 3 दिन तक लहसुन की नीलामी बंद रहेगी !आदर्श कोटा फ्रूट वेजिटेबल मर्चेंट यूनियन के अध्यक्ष निरंजन मंडावत ने बताया कि कोरोना महामारी की भयंकर स्थिति को देखते हुए कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए सब्जी मंडी में 3 दिन तक लहसुन की नीलामी स्थगित रखी गई हैl

पिछले हफ्ते भी कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए 3 दिन का अवकाश रखा था 10 मई सोमवार से लहसुन की नीलामी यथावत शुरू की जाएगी l उन्होंने सभी किसानों से अपील है कि 3 दिन तक कोटा फल सब्जी मंडी में लहसुन लेकर नहीं आए l लहसुन के अलावा फल सब्जी की सभी जिंसों का व्यापार यथावत चालू रहेगा l