प्राथमिकता समूह के सभी लोगों को निशुल्क लगेगी दूसरी डोज: स्वास्थ्य मंत्रालय

0
266

नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि है कि टीकाकरण के पहले दो चरण में प्राथमिकता समूह के जिन लोगों ने 30 अप्रैल से पहले किसी निजी केंद्र पर टीका लगवाया था, उन्हें भी दूसरी डोज निशुल्क लगाई जाएगी। इसके लिए उन्हें सरकारी केंद्र पर जाना होगा।

इन प्राथमिकता समूहों में स्वास्थकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ऊपर के लोग शामिल हैं। निजी केंद्र पर तय कीमत देकर दूसरी डोज लगवाने का विकल्प भी सबके पास रहेगा।

तीसरे चरण के टीकाकरण की जिम्मेदारी राज्यों की
सरकार ने पहली मई से तीसरे चरण के रूप में 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू करने का एलान किया है। इसकी जिम्मेदारी राज्यों और निजी केंद्रों को दी गई है। वहीं पहले दो चरण के प्राथमिकता समूह वाले लोगों का टीकाकरण सरकारी केंद्रों में निशुल्क चलता रहेगा।

प्रश्न उन लोगों के लिए उठ रहा था, जिन्होंने पहली डोज किसी प्राइवेट सेंटर में लगवाई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने कहा कि प्राथमिकता समूह वाले सभी लोगों को सरकारी केंद्रों पर निशुल्क दूसरी डोज लगेगी। हालांकि यदि कोई निजी केंद्र पर टीका लगवाना चाहता है, तो उस उस केंद्र द्वारा निर्धारित दर के हिसाब से लगवा सकेगा।