Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानिए फीचर

0
486

नई दिल्ली। पोको भारत में जल्द ही अपनी नया 5G स्मार्टफोन Poco M3 Pro 5G लॉन्च करने वाला है। फोन के बारे में जो उसके मुताबिक इस अपकमिंग स्मार्टफोन को थाइलैंड की NBTC ने सर्टिफाइ कर दिया है। हाल में आई FCC रिपोर्ट में कहा गया था कि यह फोन रेडमी नोट 10 5G के रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर मार्केट में एंट्री करेगा। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है।

धांसू फीचर: फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ पंच-होल AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। फोन 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। कंपनी इस फोन को 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च कर सकती है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट मिलने की उम्मीद है।

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा ऑफर कर सकती है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस दिया जा सकता है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है।

ओएस की जहां तक बात है तो इस फोन में ऐंड्रॉयड 11 दिया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी मिलने की संभावना है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया जा सकता है। कीमत की बात करें तो यह बजट सेगमेंट में आ सकता है और इसकी कीमत 15 हजार रुपये के आसपास हो सकती है।