फाइनेंशियल शेयरों के स्पोर्ट से सेंसेक्स 508 अंक उछलकर 48386 पर बंद

0
451

मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ। इसको बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों का सपोर्ट मिला। फार्मा और आईटी शेयरों में थोड़ी बहुत कमजोरी आई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1.06% यानी 508.06 पॉइंट की मजबूती के साथ 48,386.51 पर बंद हुआ। कारोबार बंद होने पर 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 143.65 पॉइंट यानी 1% की मजबूती के साथ 14,485 पॉइंट पर रहा।

सोमवार को मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार छिटपुट बिकवाली के साथ दोपहर में निफ्टी 14,500 पॉइंट से नीचे आ गया था। सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले और शुरुआती घंटे में बना बैंकिंग शेयरों का दबदबा अंत तक कायम रहा।

शुरुआती कारोबार में ICICI बैंक का शेयर पांच पर्सेंट तक मजबूत हुआ था। हालांकि NBFC शेयर M&M फाइनेंशियल 8 पर्सेंट से ज्यादा टूटा। इसकी वजह कंपनी के शेयरों का कमजोर तिमाही प्रदर्शन रहा है। गिरावट टेक और फार्मा शेयरों में भी आई। HCL टेक शुरुआती कारोबार में ढाई पर्सेंट से ज्यादा कमजोर हुआ था, जबकि दिग्गज एफएमसीजी कंपनी ब्रिटानिया में दो पर्सेंट नीचे था।

वॉल्यूम के हिसाब से सबसे ज्यादा उछाल SAIL के शेयरों में आई। दोपहर दो बजे तक कंपनी के लगभग 12,70,00,000 शेयरों में ट्रेड हुआ था। अगर वैल्यू के हिसाब से देखें तो आज इसके 12,596 करोड़ रुपए के शेयरों में खरीद-फरोख्त हुई। वैल्यू हिसाब से देखें तो सबसे ज्यादा कीमत के शेयरों की खरीद-फरोख्त ICICI बैंक में हुई। दोपहर दो बजे तक बैंक के 30,757 करोड़ रुपए के शेयरों में ट्रेडिंग हुई थी।

बीएसई सेंसेक्स ने 318.92 अंक और निफ्टी 108.1 पॉइंट की मजबूती के साथ दिन की शुरुआत की है। इससे पहले शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 202.22 पॉइंट नीचे 47,878.45 पर रहा था, वहीं निफ्टी 64.80 अंक नीचे 14,341.35 पर बंद हुआ था।