अरुण रास्ते होंगे NCDEX के नए एमडी व सीईओ

0
1155

मुंबई। भारतीय प्रतिभूति एवं एक्सचेंज बोर्ड (सेबी) ने देश के अग्रणी कृषि कमोडिटी एक्सचेंज नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (NCDEX ) के नए एमडी और सीईओ के तौर पर अरुण रास्ते की नियुक्ति को स्वीकृति दे दी है। एनसीडीएक्स में रास्ते का कार्यकाल 5 साल के लिए होगा।  रास्ते फिलहाल राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) में कार्यकारी निदेशक के तौर पर कार्यरत हैं।

एनडीडीबी से पहले वह आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, नाबार्ड, एसीसी सीमेंट और एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) आईआरएफटी में काम कर चुके हैं। श्री रास्ते इंडियन इम्युनोलॉजिकल लिमिटेड और मदर डेयरी फ्रुट एवं वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड में निदेशक भी हैं।

अरुण रास्ते अर्थशास्त्र में बीए और एमए हैं और उन्होंने मार्केटिंग मैनेजमेंट तथा संचार एवं पत्रकारिता, दोनों में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा की डिग्री हासिल की है। रास्ते अगले कुछ हफ्तों में एनसीडीईएक्स ज्वाइन करेंगे।