कोटा। ऑक्सीजन को लेकर भी कांग्रेस शासित राज्यों में बड़ी राजनीति हो रही है। इस बीच भिवाड़ी से कोटा लिक्विड ऑक्सीजन लेकर टैंकर पहुंचा तो जनता ने राहत की सांस ली। करीब साढ़े चार सौ किलोमीटर की दूरी टैंकर ने 11 घंटे में तय किया। पुलिस सुरक्षा में टैंकर को लाया गया। इसमें 12 टन लिक्विड ऑक्सीजन है। इससे 1200 सिलेंडर भरे जा सकेंगे।
पिछले कुछ दिनों से कोटा में ऑक्सीजन की मारामारी चल रही थी। मरीज बढ़ने के साथ ही ऑक्सीजन की खपत बढ़ती जा रही थी। उत्पादन के मुकाबले खपत ज्यादा होने से अस्पताल का बैकअप भी लगभग खत्म होने के कगार पर था। ऐसे हालात में लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर के आने से जिला प्रशासन को राहत मिली है। लिक्विड ऑक्सीजन से एक्स्ट्रा ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार किए जा सकेंगे। जानकारों की मानें तो लिक्विड ऑक्सीजन से एक दिन में 400-500 सिलेंडर एक्स्ट्रा प्रोडक्शन होगा।
जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने बताया कि तड़के 3 बजे अलवर के भिवाड़ी से लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर रवाना हुआ था। पुलिस सुरक्षा के बीच दोपहर 2 बजे करीब कोटा पहुंचा है। लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर के आने से ऑक्सीजन की कमी पूरी होगी।