मुंबई। बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट की स्थिति रही। इस कारण बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की टॉप-10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में 1,33,433.64 करोड़ रुपए की कमी दर्ज की गई है। बीते सप्ताह BSE 953.58 पॉइंट या 1.95% की गिरावट रही थी। कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन BSE 202.22 पॉइंट की गिरावट के साथ 47,878.45 पर बंद हुआ था।
HUL का मार्केट कैप सबसे ज्यादा घटा
बीते सप्ताह मार्केट कैप के लिहाज से हिन्दुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड (HUL) को सबसे ज्यादा नुकसान रहा है। HUL के मार्केट कैप में 34,914.58 करोड़ रुपए की कमी रही है। कंपनी का मार्केट कैप अब 5,42,292 करोड़ रुपए रह गया है। टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) के मार्केट कैप में 30,887.07 करोड़ रुपए की कमी दर्ज की गई है। अब कंपनी का मार्केट कैप घटकर 11,50,331 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज को ज्यादा नुकसान
मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 18,764.75 करोड़ रुपए का नुकसान रहा है। अब कंपनी का मार्केट कैप 12,07,283.32 करोड़ रुपए रह गया है। HDFC का मार्केट कैप 13,755.09 करोड़ रुपए घटकर 4,50,499.54 करोड़ रुपए रहा गया है। भारती एयरटेल का मार्केट कैप 10,270 करोड़ रुपए की कमी के साथ 2,86,601.44 करोड़ रुपए हो गया है।
सिर्फ ICICI बैंक का मार्केट कैप बढ़ा
सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस का मार्केट कैप 7,967.43 करोड़ रुपए घटकर 5,68,308.25 करोड़ रुपए रहा गया है। HDFC बैंक का मार्केट कैप 7,800.58 करोड़ रुपए की कमी के साथ 7,79,671.98 करोड़ रुपए रह गया है। कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 5,995.06 करोड़ रुपए घटकर 3,43,907.94 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का मार्केट कैप 3,078.99 करोड़ रुपए की कमी के साथ 3,00,268.56 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। बीते सप्ताह सिर्फ ICICI बैंक के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई। बैंक का मार्केट कैप 2,412,18 करोड़ रुपए बढ़कर 3,94,315.01 करोड़ रुपए हो गया है।
रिलायंस अभी भी टॉप पर
मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड BSE में अभी भी टॉप पर बनी हुई है। इसके बाद टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज, HDFC बैंक, इंफोसिस, हिन्दुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड, HDFC, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और भारती एयरटेल का नंबर आता है।
..