POCO M2 का नया वेरिएंट 21 को होगा लॉन्च, कीमत 10,000 से भी होगी कम

0
481

नई दिल्ली। POCO M2 स्मार्टफोन को भारत में पहले ही लॉन्च कर दिया गया था। लेकिन अब कंपनी 21 अप्रैल 2021 की दोपहर 12 बजे POCO M2 का नया Realoaded वेरिएंट लॉन्च करेगी। POCO M2 का नया वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। फोन की बिक्री 21 अप्रैल दोपहर 3 बजे शुरू होगी। फोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा। POCO M2 का नया वेरिएंट MediaTek Helio G80 प्रोसेसर के साथ आएगा।

फोन तीन कलर ऑप्शन Pitch Black, Slate Blue, Brick red में आएगा। POCO M2 के 6GB रैम 64GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है। वही 6GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। ऐसे में उम्मीद है के POCO M2 के नये 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 10,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन्स
POCO M2 स्मार्टफोन में 6.53 इंच की बड़ी फुल एचडी प्लस डिस्पले मिलेगी। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए POCO M2 में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है। फोन में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। वही ग्राफिक्स के तौर पर ARM Mali-G52 GPU का यूज किया गया है, जिसे गेमिंग के लिहाज से काफी बेहतर माना जाता है। POCO M2 में क्ववॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है, जबकि अन्य कैमरा 8MP वाइड एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है।

वही माइक्रो फोटोग्राफी के लिए 5MP का माइक्रो कैमरा दिया गया है। वही सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP AI सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में पावरबैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी की मानें, तो इस बैटरी पैक के साथ फोन को 2 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।कनेक्टिविटी की बात करें, तो POCO M2 में ब्लूटूथ 5.0, ड्यूल माइक्रोफोन, 3.5mm हेडफोन जैक, अल्ट्रा लाइनर स्पीकर के साथ आता है।