कोटा। जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू रफ्तार से बढ़ता जा रहा है। स्टेट से जारी रिपोर्ट में शनिवार को पहली बार रिकॉर्ड 1 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मामले सामने आए है जबकि 1 मरीज की मौत दर्ज हुई है। स्टेट रिपोर्ट में जिले में 1049 संक्रमित मिले है।डीसीएम रोड स्थित एक फैक्ट्री से 40 लोग, कोटा विश्वविद्यालय से 7 कर्मचारी, कुन्हाड़ी, बोरखेड़ा, दादाबाड़ी व महावीर नगर से करीब 100, भामाशाहमंडी से 25 लोग पॉजिटिव मिले है।
इससे पहले कोटा में 29 अगस्त को सर्वाधिक 711 केस सामने आए थे। शनिवार को कोविड अस्पताल में 591 मरीज भर्ती रहे। इनमें 295 पॉजिटिव व नेगेटिव-सस्पेक्टेड 296 मरीज थे। 367 मरीज ऑक्सीजन पर, 32 बाइपेप व 1 वेंटिलेटर पर रहे। कोविड अस्पताल में 109 आईसीयू बेड फुल हो गए है।
कोविड अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने से ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ गई है। मार्च के मुकाबले तीन गुना ऑक्सीजन की खपत हो रही है। सरकार के आदेश अनुसार औषधि नियंत्रण विभाग की टीम व सीएमएचओ ने ऑक्सीजन के निर्माता फर्मों के प्लांट का दौरा किया। तीनों फर्मों को 300 ऑक्सीजन सिलेंडर को मेडिकल के लिए बफर स्टॉक के रूप में रिजर्व करवाया। साथ ही निर्माता फर्मों से इंडस्ट्रीज को सप्लाई होने वाली ऑक्सीजन को 50% कम करते हुए सप्लाई करने के आदेश दिए।
कोविड अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्शन की आज भी किल्लत रही। मरीज व तीमारदार दिनभर इंजेक्शन का इंतजार करते रहे। अस्पताल अधीक्षक डॉ सीएस सुशील ने बताया की आज दोपहर 4 बजे 500 इंजेक्शन सप्लाई में आये है। इंजेक्शन आते ही मरीजों के लगने शुरू हो गए थे। 24 घण्टे में मरीज के इंजेक्शन लगना रहता है। शुक्रवार को भी शाम को इंजेक्शन लगे थे।
अस्पताल में 11 मौत
अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोविड अस्पताल में शनिवार को कुल 11 मरीजों की मौत हुई। इनमें 6 पॉजिटिव व 5 नेगेटिव-सस्पेक्टेड मरीज शामिल थे। पॉजिटिव मृतकों में साबरमती, बल्लभबाड़ी, स्वामी विवेकानन्द नगर,सहित एक अन्य जगह निवासी पुरुष व आरोग्य नगर व केशवपुरा निवासी महिला शामिल रहे। जबकि नयापुरा, खेड़ारसूलपुर, आरकेपुरम, चंम्बल कॉलोनी व एक एमपी निवासी नेगेटिव -सस्पेक्टेड मरीज की मौत हुई है।