जयपुर। राजस्थान में कोरोना महामारी का कहर पिछले साल से भी तेज और अधिक जानलेवा साबित होता जा रहा है। प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के इतिहास की एक दिन में सबसे अधिक 33 मरीजों की जान गई हैं। जितना भयावह मौतों को आंकड़ा है उतना ही खतरनाक कोविड-19 के नये संक्रमितों की संख्या में इजाफा है। गुरुवार को प्रदेश में 6658 नये संक्रमित व्यक्ति मिले हैं। इनमें सबसे अधिक राजधानी जयपुर से 848 कोरोना पॉजिटिव शामिल हैं।
कोटा में 638 नए कोरोना पॉजिटिव: कोटा में 638 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, साथ ही 4 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मौत भी हुई। वहीं राज्य में 6658 नए केस सामने आए। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में गुरुवार को सर्वाधिक 848 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।
वहीं, उदयपुर में 711, जोधपुर में 847, कोटा में 638, डूंगरपुर में 239, चितौड़गढ़ में 174, अलवर में 361, अजमेर में 258, भीलवाड़ा में 332, बीकानेर में 194, राजसमंद में 247, सवाईमाधोपुर में 146, सीकर में 145, नागौर में 85, जालौर में 121, हनुमानगढ़ में 131, करौली में 100, दौसा में 112, झालावाड़ में 128, बूंदी में 32 व बारां में 116 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। राज्य में कोरोना से 33 और रोगियों की मौत हुई। इसे मिलाकर राज्य में अब तक 3041 व्यक्तियों की मौत कोरोना से हुई है। राज्य में एक्टिव केसेज की संख्या 49 हजार 276 हो गई है।
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेश में कोविड-19 महामारी के संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमण पर काबू पाने के लिये सभी शहरों के बाजार, कार्यस्थल, व्यावसायिक, निजी एवं सार्वजनिक गतिविधियों आदि के लिए प्रतिबंधात्मक उपायों में अधिक कड़ाई करने का निर्णय लिया है। इसके तहत 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पूरे राज्य में शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू रहेगा।