Sony का नया 32 इंच स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च, कीमत 30,990 रुपये से शुरू

0
434

नई दिल्ली। Sony ने गुरुवार को अपना 32 इंच स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च कर दिया है। इस 32 इंच BRAVIA 32W830 एंड्राइड स्मार्ट टीवी को 30,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। Sony की 32 इंच स्मार्ट टीवी को भारत में Sony सेंटर, बड़े इलेक्ट्रॉनिक स्टोर और ऑनलाइन चैनल से खरीदा जा सकेगा। स्मार्ट टीवी की बिक्री 15 अप्रैल से शुरू होगी। कंपनी के ऐलान के मुताबिक यह भारत का पहला 32 इंच स्मार्ट टीवी होगा, जो Google Assistant सपोर्ट के साथ आएगा।

स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन्स
32 इंच BRAVIA 32W830 एंड्राइड स्मार्ट टीवी का डायमेंशन 730.1 x 437.4 x 75mm होगा। इसका वजह 4.8 किग्रा होगा। स्मार्ट टीवी में लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। इसका रेजोल्यूशन 1366/768 पिक्सल होगा। इसमें 10W के दो ऑडियो पावर आउटपुट मिलेगा। स्मार्ट टीवी 16GB ऑन-बोर्ड स्टोरेज के साथ आएगा। स्मार्ट टीवी में कनेक्टिविटी के लिए 2 यूएसबी पोर्ट, 3 HDMI इनपुट पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा। Sony BRAVIA 32W830 एंड्राइड स्मार्ट टीवी में 5000 से ज्यादा ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही इस स्मार्ट टीवी में क्रोम-कॉस्ट का सपोर्ट मिलेगा। इसमें ग्राहकों को फुल एचडी कटेंट देखने का अनुभव मिलेगा।

स्मार्ट टीवी में Vivid टीवी व्यूइंग एक्सपीरिएंस मिलेगा। स्मार्ट टीवी में ज्यादा नेचुरल और शानदार क्लैरिटी, ब्राइट पिक्चर डिस्प्ले मिलेगी। इससे ग्राहकों को स्पोर्ट, मूवी और गेमिंग का शानदार अनुभव मिलेगा। स्मार्ट टीवी में लाइव कलर फीचर मिलेगी, जो ज्यादा नेचुरल कलर क्वॉलिटी के साथ आएगा। यह स्मार्ट टीवी शानदार ऑडियो क्वॉलिटी के लिए Dolby Audio सपोर्ट के साथ आएगी। इसमें क्लियर फेज टेक्नोलॉजी के साथ ज्यादा नैचुरल साउंड क्वॉलिटी का सपोर्ट मिलेगा। यह स्मार्ट टीवी प्योर, नैचुरल और स्मूथ ऑडियो क्वॉलिटी पैदा करता है।